
In India, Amla is grown on 49.62 thousand hectares with total production of 111.10 thousand metric tonnes. The major producing states are Uttar Pradesh, Gujarat and Rajasthan. Amlais rich in vitamin C and polyphenols. Amla is also a great source of antioxidants. It helps protecting heart, improves immunity and controls diabetes.
Amla is subtropical fruit and prefer
growing in dry subtropical climate.
Slightly acidic to saline/sodic soil with
pH of 6.5-9.5 is ideal
for amla cultivation. Varieties like Krishna (NA5), NA10, NA6, NA7
and Kanchan (NA4) are most popular. Amla is planted during July-
August or February. It is grown in pits with line to line distance of 8-
10m and plant to plant distance of 8-9m. The pit must be 1m long,
wide and deep;leave open for 15 days and irrigate thoroughly in case
there is no rain. Sow at least 2-3 seeds in one pit. A dose of 100 g
nitrogen, 50g phosphorus and 100g potash with 10 kg farmyard manure per plant should be given to one year old amla. This dose must be increased yearly up to 10 years.
To control weeds time to time hoeing is advised. To protect the crop from pests like shoot gall makerspraycarboryl (0.1%) during August to Kill the newly hatched larvae and to control aphids spray dimethoate (0.03%) or phosalone (0.05%).
In summers irrigate at 7-10 days intervals, whereas no irrigation is needed in rainy and winter season. Do not irrigate at flowering stage. Change in seed colour from creamy white to brown is an indication of fruit maturity. Fully developed fruits are harvested. Store in cold storage.
आज़ादी के बाद से अब तक किसान का हाल - देखिये ग्रीन टीवी इंडिया की खास पेशकस
लखनऊ। देश के किसानों के आधे से ज्यादा परिवार कर्ज के बोझ तले दबे हैं। यह कर्ज उन्होंने खेती के लिए लिया है। बस राहत इतनी है कि किसान अब कर्ज लेने के लिए बैंकों और दूसरे संस्थागत स्रोतों का रुख करने लगे हैं। यह जानकारी हाल ही में हुए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) के सर्वे से मिली है। इसी सर्वे में दावा किया गया है कि भारतीय किसान की सालाना आय में बढ़ोतरी हुई है। वित्त-वर्ष 2015-16 के दौरान किसान परिवारों की आमदनी 1,07,702 पाई गई, जबकि 2012-13 में यह 77,977 रुपए थी। 52.5 प्रतिशत किसान परिवार कर्ज तले दबे सर्वे के मुताबिक, देश के 47.4 प्रतिशत परिवारों पर किसी न किसी तरह का कर्ज पाया गया। इन कर्जदारों में 52.5 प्रतिशत परिवार किसानों के थे, बाकी 42.8 प्रतिशत कर्जदार गैर कृषि परिवार से थे। इन आंकड़ों से यह बात साफ हो गई कि कृषि क्षेत्र को वित्तीय सहायता की भारी आवश्यकता है। हालांकि सर्वेक्षण में इसे इस बात का संकेत भी माना गया कि कृषक परिवारों में पैसे बचाने और उनका निवेश करने की प्रवृत्ति है। सर्वे में देखा गया कि जैसे-जैसे कृषकों की जोत का आकार बढ़ा उनके कर्ज लेने की प्रवृत्ति भी बढ़ती गई। देश के 47.4 प्रतिशत परिवारों पर किसी न किसी तरह का कर्ज है। इन कर्जदारों में 52.5 प्रतिशत परिवार किसानों के थे, बाकी 42.8 प्रतिशत कर्जदार गैर कृषि परिवार से थे।